Rules & Regulation

1. कॉलेज का शैक्षणिक सत्र 1 जून से आरम्भ होता है 31 मई को समाप्त होता है

2. कॉलेज के विभिन्न वर्गो एवं विषयों में प्रवेश पाने के लिए सीट निर्धारित है, जिसके लिये निर्धारित आवेदन-पत्र पर आवेदन देना अनिवार्य है। इन्टर के लिए आवेदन-पत्र तथा विवरणिका ( प्रोस्पेक्टस) की एक प्रत एक सौ रूपये नगद देने पर काॅलेज कार्यालय काउन्टर पर प्राप्त की जा सकती है।

3- आवश्यकता पड़ने पर किसी तरह का पत्राचार प्राचार्या, जय प्रकाश इवनिंग इन्टर औधोगिक क्षेत्र हाजीपुर-844101 (वैशाली) बिहार के नाम से किया जा सकता है।

4- इन्टर के आवेदन-पत्र में नामांकन के लिये मांगी गयी सूचनाएँ भरकर उसके साथ निम्लिखित प्रमाण-पत्रों की प्रति संलग्न करना आवश्यक है-
टिकट साईज का 2 एवं पासपोर्ट साईज का 2 फोटो।
पिछली परीक्षा का अंक-पत्र की अभिप्रमाणित प्रति।
विद्यालय/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।
आचरण प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित प्रति।
पंजीयन (सूचीकरण) प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति।

नोटः-

दक्षता के आधार पर प्रवेश के लिए सम्बंन्धत विषयों (खेलकुद, संजीत, कला) में दक्षता प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।

अनुसूचित जातियों, आदिवासी, पिछड़े वर्गो की प्रथम अनुसूची में शामिल आवेदको का अपने आवेदन-पत्र के साथ राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।

बिहार बोर्ड के अतिरिक्त किसी दुसरे बोर्ड के अतिरिक्त किसी दूसरे बोर्ड/विश्वविधालय से आने वाले प्रवेशार्थाी के लिए अपने स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र के अतिरिक्त प्रव्रजन प्रमाण-पत्र (माइग्रेशन) मूल रूप से जमा करना अनिवार्य है अन्यथा नामांकन नहीं होगा।